लोक गायिका फ़रमानी नाज के दो ट्वीट खासे चर्चा में हैं। ये ट्वीट उन्हें मारने की धमकी को लेकर हैं और उनके पर्सनल पर्सपैक्टिव को लेकर हैं। उनकी मानें तो उन्हें ‘सर तन से जुदा’ की धमकी मिल रही है। उन्होंने ट्विटर पर ये जानकारी देते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है। इतना ही नहीं, फ़रमानी ने मुस्लिम होने के बावजूद शिव भजन गाने के पीछे की वजह भी उजागर की है और कहा है कि उनके पूर्वज हिंदू थे और वो भी जल्दी ही हिंदू धर्म अपना लेंगी।
कट्टरपंथियों के निशाने पर आईं नाज
फ़रमानी ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, “हर हर शंभू भजन गाने पर फतवा जारी हो गया है। जिहादियों द्वारा ‘सर तन से जुदा’ की धमकी मिल रही है। सरकार मुझे सिक्योरिटी दे।” इसके अगले ट्वीट में वे लिखती हैं, “मेरे पूर्वज पहले हिंदू थे। इसीलिए मैंने ‘हर हर शंभू भजन गाया। जल्द ही हिंदू धर्म में शामिल हो जाऊंगी।”
हर हर शंभू भजन गाकर चर्चा में आईं सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) के खिलाफ फतवा जारी किए जाने के बाद उन्हें अपार जन-समर्थन मिलने लगा हैं। तो वहीं मुस्लिम गायिका फरमानी नाज़ ने उन मौलवियों पर भी निशाना साधा है। जिन्होंने उन्हें भगवान शिव की स्तुति गाने के लिए फतवा जारी करने की धमकी दी थी।
दरअसल, देवबंद के मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने फतवा जारी कर कहा था कि फरमानी को तुरंत गाना बंद कर देना चाहिए। नाच गाना शरियत के खिलाफ है। जिस पर तमाम लोगों ने एतराज भी जताया है। लोगों का मानना है कि आप कलाकारों को मजहब में बांधकर नहीं रख सकते।
तो वहीं खुद फरमानी नाज का मानना है कि ”कला धर्मों को अलग नहीं करती है। मैंने कांवड़ यात्रा के लिए भजन गाए। जो जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिव महान हैं।” फरमानी नाज ने कहा, ये तो सालों से चलता आया है कि कोई आगे न बढ़े और कोई अच्छा न करे इसको लेकर ऐसा होता आया है। योगी सरकार का गुणगान करते हुए फरमानी ने कहा, अब तो इतना अच्छा समय चल गया है कि लड़कियां भी आगे बढ़ने लगी हैं।
एक मुस्लिम महिला #FarmaniNaaz ने शिव भजन गाया और फ़तवा जारी हो गया.
एक भी सेक्युलर ने इस फ़तवे की निंदा नहीं की. शिव लिंग को फ़व्वारा कहने वालों को शाबाशी और ‘हर-हर शंभु’ गाने वालों को फ़तवा.
ये है सेक्युलर इंडिया का असली चेहरा.
कृपा है ईश्वर की, कि मैं सेक्युलर नहीं हूँ!— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) August 2, 2022
वहीं, फतवे को लेकर गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी टिप्पणी की हैं। मनोज मुंतशिर ने अपने ट्वीट में लिखा, ”एक मुस्लिम महिला फरमानी नाज ने शिव भजन गाया और फतवा जारी हो गया। एक भी सेक्युलर ने इस फतवे की निंदा नहीं की। शिवलिंग को फव्वारा कहने वालों को शाबाशी और ‘हर-हर शंभु’ गाने वालों को फतवा? ये है सेक्युलर इंडिया का असली चेहरा। कृपा है ईश्वर की कि मैं सेक्युलर नहीं हूं।”
शायर अनामिका जैन अंबर ने भी की भजन की तारीफ
वहीं शायर अनामिका जैन अंबर ने भी फरमानी नाज के गीतों की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट किया-है कि ”जो लोग दिन-रात एकता की, भाईचारे की बात करते हैं, उन्हें अब फरमानी नाज के “हर हर शंभु” बेहद कर्ण प्रिय भजन से जो मिसाल रखी है, उसकी खुलकर प्रशंसा करनी चाहिए”।