महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की बुधवार को की गई अपील के बाद भी शिवसेना विधायकों का विद्रोह शांत नहीं हुआ। शिवसेना में विधायकों संग बगावत करने वाले वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी में ताकत का मुजाहिरा कर ये जता और बता दिया कि कितने विधायकों का साथ उनकी ताकत बन रहा है? क्योंकि,एकनाथ शिंदे के साथ मौजूद बागी विधायकों की ग्रुप फोटो के बाद शिवसेना जिंदाबाद के नारे भी लगे।
ये नजारा आज सुबह का था। जब गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के दल में चार और विधायक शामिल हो गए। रामटेक के शिवसेना समर्थक आशीष जायसवाल के साथ सदा सर्वंकर, दीपक केसरकर, संजय राठौड़ और मंगेश कुडलकर आज शिंदे के समूह में शामिल हो गए हैं।
एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में फोटो सेशन करवाकर ये दर्शाया कि उनकी शक्ति एकजुट है। एकनाथ शिंदे के दल में शिवसेना के 42 विधायक और निर्दलीय हैं। जिसमें 35 शिवसेना और 7 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे की ताकत का प्रदर्शन ये दिखा रहा था कि उन्हें कितने विधायकों का साथ है?
गुवाहाटी से तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इन फोटोज़ में एकनाथ शिंदे को निर्दलीय समेत 42 विधायकों के साथ दिखाया गया है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों की ये पहली तस्वीर सामने आई है। जहां एकनाथ शिंदे ने समर्थक विधायकों को संबोधित किया। बालासाहेब के नाम पर अनाउंसमेंट भी की गई।
ऐसे में अब आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक आंदोलन होने की संभावना है। क्योंकि मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की बुधवार को की गई अपील के बाद भी शिवसेना विधायकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। ऐसे में एकनाथ शिंदे के गुट की ओर से जारी वीडियो में शिवसेना के 35 विधायक और 7 निर्दलीय विधायक नजर आ रहे हैं। एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि चार और विधायक संपर्क में हैं। जिसके बाद चर्चा ये भी शुरू हो गई है कि वो चार अन्य विधायक कौन हैं?