नेशनल हेराल्ड केस को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानि ED लगातार एक्शन में है। इसी मामले को लेकर अब ED ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद नेशनल हेराल्ड के मुख्यालय पर छापा मारा है। नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर ईडी दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
सोनिया गांधी से 3 दिन पूछताछ के बाद ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें उसका ऑफिस भी शामिल है। नेशनल हेराल्ड की चौथी मंजिल की फिलहाल ED तलाशी ले रही है। इसी मंजिल पर अखबार का कार्यालय है। ED के अधिकारी मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नेशनल हेराल्ड की इमारत में दाखिल हुए और अभी भी छापेमारी कर रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ED ने वित्तीय हेराफेरी के मामले में दिल्ली में कांग्रेस के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड अखबार के कार्यालय सहित 12 जगहों पर छापेमारी की है। इसके अलावा ED कोलकाता में भी कुछ जगहों पर छापेमारी कर सकती है।
ED ने पिछले हफ्ते (27 जुलाई) सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार के वित्तीय हेराफेरी मामले में तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। और सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कांग्रेस ने देश भर में कई जगहों पर इसका विरोध किया गया था।
इससे पहले ED राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी पूछताछ कर चुकी है। तो वहीं ED ने राहुल गांधी को जून महीने में लगातार पांच दिनों तक पूछताछ के लिए बुलाया था। इस बीच से लेकर अतक ED ने उनसे करीब 50 घंटे तक पूछताछ की है।
इस छापेमारी पर राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से वो डरने वाले नहीं हैं और न ही कांग्रेस। वहीं सोनिया गांधी ने भी कहा कि, ‘मैं इन्दिरा की बहू हूं, किसी से नहीं डरती’। कांग्रेस जहां इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रही है, ईडी के दुरुपयोग की बात कह रही है। वहीं बीजेपी इसे न्यायसंगत कार्रवाई बता रही है।