…तो जल्द ही आपको कोरोना कॉलर ट्यून से आजादी मिल सकती है। दरअसल, दूरसंचार विभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से गुजारिश की है कि कोरोना कॉलर ट्यून को बंद किया जाए। इसके लिए बाकायदा दूरसंचार विभाग (DoT) ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा है। वैसे कोरोना कॉलर ट्यून पिछले दो साल से चल रहा है। हो सकता है आपको जल्द ये ट्यून सुनने को मिल जाए।
डीओटी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के भेजी चिट्ठी में कहा है कि प्री-कॉल ऑडियो से एमरजेंसी में फोन लगाने में देरी होती है क्योंकि ये ऑडियो पूरा बजने के बाद ही रिंग होता है। इस ऑडियो के चलते बैंडविथ के संसाधनों का खर्च भी बढ़ता है। कोरोना ट्यून की ऑडियो एहतियातन जानकारी के लिए है। जिसमें ये बताया जाता है कि आप खुद को और दूसरों को कोरोना वायरस से कैसे बचा सकते हैं। इस एहतियात से लोगों को परेशानी भी हो रही है।
लोगबाग का कहना है कि इस ट्यून से वो तंग आ गए हैं और हर बार एक ही बात सुनने को मिलती है। कभी एमरजेंसी में फोन जल्द लगाना हो, तो भी पूरा ऑडियो बजने के बाद ही रिंग होता है। ऐसे में सरकार से अब इस तंगी को दूर करने की इल्तजा की जा रही है। खबर है कि अब ये प्री-कॉल ऑडियो बहुत जल्द बंद होने वाला है। हो सकता है कि जल्द ही ये ट्यून हटाई जाए।